जिला पंचायत सीईओ ने वर्चुअल बैठक द्वारा सभी अधिकारियों को गुलाब चक्रवात के संबंध में दिये निर्देश
कोंडागांव न्यूज़ बंगाल की खाड़ी में आये गुलाब चक्रवात के उड़ीसा में पहुंचने के साथ जिला प्रशासन द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आपदा बचाव कार्यों के लिये जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा के अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से समस्त अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में सीईओ द्वारा सभी अधिकारियों को सतर्क करते हुए क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों के लिये प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की व्यवस्था एवं प्रबंधन हेतु निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त ऐसे क्षेत्र जहां बाढ़ आने की संभावना होती है। ऐसे स्थानों पर पूर्वानुमान के द्वारा सुरक्षित आश्रय स्थलों का चुनाव कर उनकी साफ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्था कर किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा। इसके साथ ही आकाशीय बिजली एवं अतिवृष्टि की स्थिति में ग्रामीणों को बचाव के लिये सुरक्षात्मक उपायों की मुनादी कराने के साथ ग्राम सचिवों को सूचित कर उन्हें स्थिति के संबंध में जानकारी उपलब्ध करने हेतु सतर्क रहने के लिये निर्देश दिये है।आपातकालीन नम्बर हुआ जारी – 01 जून से कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 38 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावा बाढ़ एवं अतिवृष्टि की दशाओं में सूचना हेतु आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07786-242768 पर सम्पर्क किया जा सकता है, यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे अपनी सेवाएं दे रहा है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर एनजीओ काॅर्डिनेशन सेंटर भी जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 36 में स्थापित किया गया है।मौजूद रहे ये – इस बैठक में डीडी पंचायत बीआर मोेरे, ईई विद्युत विभाग आरके सोनी, नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार सहित वर्चुअल माध्यम से सभी विकासखण्डों के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, खाद्य अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, जलसंसाधन विभाग के अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।