
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एव मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चहुमुखी योजना नरवा घुरवा बाड़ी गौठान योजना के तहत विकास खंड मांकड़ी के ग्राम पंचायत मारागांव में गोवर्धन पूजा धूमधाम मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र राठौर विधायक प्रतिनिधि एवं ब्रह्मा मरकाम जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजेंद्र नेताम सरपंच मारागांव के द्वारा गौ पूजा अर्चना कर गौ माताओ को प्रसाद खिला कर गोवर्धन पूजा मनायी गयी। गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। उपस्थित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बी रामा राव डिप्टी रेंजर पटेल डिप्टी रेंजर एवं ग्राम के पटेल गायता पुजारी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को जोर शोर से मनाया।