Shilpa Shetty ने मुंडवाया सिर, Neena Gupta के साथ डॉक्टर ने की थी गंदी हरकत
बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर बीते दिन भी खूब हलचल रहा. एक तरफ आर्यन खान ड्रग्स केस सुर्ख़ियों में रहा तो दूसरी तरफ नीना गुप्ता के खुलासे ने हैरान कर दिया. आइए एक नज़र डालते हैं कुछ अहम हेडलाइंस पर.शिल्पा शेट्टी ने अपने नए हेयरस्टाइल से सबको चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने अपना आधा सिर ‘मुंडवा’ लिया है. शिल्पा अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के इस मामले के तार अब बिहार के मोतिहारी जेल से जुड़े हैं और मुंबई पुलिस मोतिहारी जेल में कैंप कर रही है.नीना गुप्ता ने अब सालों बाद अपनी ऑटोबायॉग्रफी ‘सच कहूं तो’ में अपने साथ हुए हादसे को उजागर किया है. उन्होंने अपनी किताब में अपनी जिंदगी के कई गहरे राज साझा किए. उन्होंने बचपन में हुए शोषण का ज़िक्र किया है.बी टाउन के ‘भाईजान’ ने एक महंगा घर रेंट पर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रियल एस्टेट पोर्टल के हवाले से खबर दी है कि सलमान खान ने बांद्रा स्थित अपने घर के नजदीक ही एक डुप्लेक्स के लिए रेंट एग्रिमेंट फाइनल किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस डुप्लेक्स के लिए सलमान हर महीने 8.25 लाख रुपये किराया देंगे.लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स राकेश बापट और अनुषा दांडेकर को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में शो का हिस्सा बना सकते हैं.