

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हालिया कार्रवाई के बाद सेना, IB, NIA और पुलिस सभी मिलकर उनके सफाये में जुट गये हैं।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के सफाये का लंबा अभियान शुरु किया है। बुधवार को इस अभियान में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब अवंतीपोरा के त्राल इलाके में भीषण मुठभेड़ के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाम सोफी मारा गया। यह मुठभेड़ त्राल के तिलवानी मोहल्ले में हुई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों को यह सूचना मिली थी कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकी छिपे हैं। इसके बाद स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। इस फायरिंग में शाम सोफी मारा गया। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि ये कार्रवाई रुकनेवाली नहीं है और घाटी से आतंकियों का सफाया होने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।