
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// बोरगांव में हुई शस्त्र पूजा दशहरे पर परम्परा का किया गया निर्वहन बोरगांव ज्ञात हो कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर शक्तिरूपा दुर्गा जैन ने दशहरा पर कराया भंडारा फैज ये रहे मौजूद नवरात्रि के नौ दिनों की शक्ति उपासना के बाद 10 वें दिन जीवन के हर क्षेत्र में विजय की कामना के साथ चंद्रिका का स्मरण करते हुए शस्त्रों का पूजन किया जाता इस अवसर पर सीडीआई तुषारकांत मजूमदार , एपीसी स्वपन सरकार , राजाराम ध्रुव , सुरेश जैन , चंद्रशेखर साहू , मनोज अंबेडकर , रूपेश साहू , उद्धव भारद्वाज , चंद्रकांत देवांगन , लखन कोडोपी , है . इसी कड़ी में पीटीएस बोरगांव राजू पांडे , अनूप रोशन लकड़ा , राजू रज्जाक , लखन सिन्हा समस्त जवान उपस्थित थे