
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा,न्यूज़ धमाका :- कृषि स्थाई समिति की बैठक माननीय सभापति राजू शर्मा सदस्य माखन कुर्रे सदस्य दुर्गा राय उप संचालक कृषि आर के कश्यप व उद्यानिकी पशु पालन,मछली पालन,सिंचाई विभाग ,विद्युत विभाग आदि.जिला विपणन विभाग क्रेडा विभाग जिला सहकारी बैंक के जिला अधिकारी एवं फसल बीमा कंपनी के अधिकारी की उपस्थिति में उपसंचालक मत्स्य पालन रायपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया सभापति द्वारा सलाह दी गई थी खरीफ फसल की धान कटाई के पश्चात कृषि को को स्वेच्छा से गौठान में पैरा दान हेतु प्रेषित किया.
जावे 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो रही है धान खरीदी स्थल पर पीने की पानी की व्यवस्था बारदाना की व्यवस्था कंप्यूटर की व्यवस्था और कंप्यूटर ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि कृषक भाइयों को धान खरीदी में किसी प्रकार की असुविधा ना हो सभापति राजू शर्मा द्वारा निर्देश दिए गए.
कि रबी फसल हेतु रसायन उर्वरक की कमी ना हो पर्याप्त मात्रा में भंडारण करवाया जाए रवि फसल के बीच मांग अनुसार तत्काल बोनी के पूर्व बीच का भंडारण कर वितरण करवाया जाए बिना कंपनी के अधिकारी द्वारा सहानुभूति पूर्वक ऐसा प्रयास हो कि पूर्व वर्षों के फसल नुकसान में सभी को दावा नुकसान की राशि प्राप्त हो कोई भी अनुदान हेतु पात्र किसान वंचित ना रहे रायपुर जिले में पशुओं में लंबी वायरस बीमारी नियंत्रण में है.
इस हेतु समस्त पशुओं को युद्ध स्तर पर भी कारण टीकाकरण किए जाने हेतु पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिए जाएं क्रेडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सौर सुजला अंतर्गत पंप प्रतिष्ठान हेतु गठन एवं व्यक्तिगत शिष्यों को से प्राप्त आवेदन की स्थिति तत्काल कर दे हुए पंप प्रतिष्ठान किया जावे सभापति द्वारा कृषि संबंधी सभी विभाग को सलाह दी गई है कि योजनाओं का लाभ जमीन सर पर कृषि को को मिले ऐसा प्रयास किया जावे.