
रायगढ़ न्यूज़ धमाका /// जिले में पहुंचे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार धान खरीदी के बहाने भ्रष्टाचार उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है।
राज्य सरकार ने 19- 20 के धान को अब तक क्लियर नहीं किया है। साल 2020-21 के चार लाख टन धान की मिलिंग ही अब तक नहीं हो पाई है। बारदानों की व्यवस्था नहीं हुई है और छुट्टी के दो दिनों में पंजीयन की तारीख बढाने का ढकोसला सरकार ने किया है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को संसदीय समिति से जांच करानी चाहिए कि चावल का कोटा क्यों नहीं जमा किया गया और समय पर मिलिंग क्यों नहीं हुई है? उन्होने कहा कि अगर जांच की जाए तो सरकार ने दो सालों में 2 हजार करोड़ के लोकधन का घाटा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बार धान की बंपर खरीदी की बात कर रही है, लेकिन मैं लिखकर देने को तैयार हूं कि सरकार आधे का निराकरण भी नहीं कर पाएगी।
अगर ऐसा करती है तो खाद्य मंत्री को भाजपा सम्मानित करेगी। उऩ्होने ये भी कहा कि राज्य सरकार बार-बार ये झूठा आरोप लगाती है कि केंद्र सहयोग नहीं कर रहा। धान को राज्य सरकार बेच रही है, नान का कोटा बनाकर चावल को भी बेचा जा रहा। धान को भी इसी सरकार ने खुले बाजार में घाटे में बेचा, जिससे राज्य सरकार को सैकडों करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार से कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है और सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।