बीजापुर न्यूज़ धमाका /// जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई. मुठभेड़ सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई. यह इलाका बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आता है. मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. जबकि एक जवान भी जख्मी हुआ है.
ALSO READ : रिटायर्ड अफसर के साथ युवकों ने की मारपीट