कोंडागांवछत्तीसगढ

मारागांव में हुआ विकास खण्डस्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने की शिरकत

विकासखण्ड माकड़ी अन्तर्गत 42 संकुलों को 06 जोंन में विभक्त कर, जोन माकड़ी, जोन रांधना, जोन अमरावती, जोन काटागांव, जोन हीरापुर, में सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से छात्र, छात्राएं अपने स्कूल स्तर पर कबाड़ से जुगाड़ माॅडल निर्माण कर प्रदर्शन किया।

आज अन्तराट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय सीखने और सिखाने की प्रक्रिया को गतिविधियों के माध्यम से सरल बनाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम व अंगंना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शाला मारागांव के द्वारा किया गया। जिसमें प्रदर्षनीय माॅडल का आज विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम प्राथमिक, माध्यमिक शाला मारागांव से संचालित किया गया।

गा्रमीण माताओं को शिक्षिकाओं ने दिया प्रशिक्षण – आंगनबाड़ी व छोटी कक्षाओं के बच्चों के माताओं को शिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षण अपने ही बच्चों को घर में शिक्षा का ज्ञान कराया जाती है। बालिका दिवस के अवसर पर सक्षम बिटिया कार्यक्रम अन्तर्गत सभी षालाओं के बालिकाओं को शिक्षा की नई चुनौतियों को समाझने व शैक्षणिक कौशल विकसित करने के लिए अवसर प्रदाय किया जाना आवश्यक है।


ब्लाॅक व संकुल के षिक्षकों ने किया सहयोग – यह कार्यक्रम राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। जिसके लिए शासन स्तर पर किसी भी प्रकार के अनुदान राशि प्रदाय नहीं की गई। यह पूर्ण रूपेण विकासखण्ड एंव संकुल के शिक्षक, शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। बालिका दिवस पर यह कार्यक्रम पूर्ण रूपेण बालक बालिकाओं के संर्वागीण विकास के लिए उनके सह संचालात्मक गुणों में वृद्धि करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखण्ड में मातृशिक्षा को अग्रसर करने के लिए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का क्रियान्वयन सभी स्कूलों में किया जा रहा है।

कबाड़ से जुगाड़ है बच्चों की रचनात्मका बढाने के लिये – शाला में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षणिक व सृजनात्मक कौशल का विकास करने के लिए शाला स्तर पर उनके पाठ्यक्रम में निहित विषय वस्तु को ध्यान में रखकर शाला के अनुपयोगी वस्तुओं का संकलन कर अलग-अलग विषयों में शिक्षा अर्जन करने के लिए सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया जाता है। कबाड़ से जुगाड़ माॅडल का संकलन पूर्ण रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास के अवसर को नई आयाम प्रदान करता है।

मौजूद रहे ये – कबाड से जुगाड़ कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष देवचंद मतलाम अध्यक्षता श्रीमती मोतीबाई नेताम जनपद पंचायत अध्यक्ष माकड़ी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती भगवती पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत ,गौतम साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत माकड़ी, हेमलाल बघेल, श्रीमती रमीला ब्रम्हा मरकाम, श्रीमती पिंकी गजेन्द्र राठौर, श्रीमती संतोषी नेताम, जनमोहन भोयर बीईओ, बीआरसी ताहिर अहमद खान, एबीईओ श्रीराम तारम मर्दम सिंह वटटी, राजेन्द नेताम, हेमलाल वटटी ,चन्दर बघेल, गजेन्द्र राठौर , सगराम मरकाम, बीरसप्रसाद साहू, रामकुमार कश्यप, शंकर मण्डावी, विनोद षोरी, अंधारू राम नेताम, सौम्य देवांगन, अरूण कुमार विष्वास बीआरपी, अमिताभ मिश्रा सीएसी मारागांव एवं समस्त सीएसी, गणमान्य नागरिक, पालक, षिक्षक,षिक्षिकाएं एवं बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!