
भोपाल,न्यूज़ धमाका:- प्रदेश में भोपाल जिला पंचायत ने लगातार दो साल से हर श्रेणी में बेहतर परिणाम दिए हैं। वहीं यहां पर बनाए गए दीदी कैफे ने भी देशभर में धूम मचा दी है। जिला पंचायत के सहयोग से महिला स्वसहायता समूह द्वारा की गई इस पहल को सबने सराहा है। अब दूसरे राज्य भी इस अवधारणा को अपनाने में लगे हैं।
यही वजह है कि इस बार भी यह पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रही है। इस उपलब्धि के लिए 24 अप्रैल को भोपाल जिला पंचायत का सम्मान होगा। यह सम्मान राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम पंचायत पाली में आयोजित ग्राम सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे। वे पुरस्कृत पंचायत संस्थानों को आनलाइन उनके खाते में राशि स्थानांतरित करेंगे। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यों की रैकिंग के आधार पर जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।
भोपाल जिला पंचायत ने लगातार दो साल में ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विशेष काम किए हैं। इस दौरान स्वच्छता में सभी ग्राम पंचायत स्वच्छ घोषित की गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ और इसके साथ ही नल-जल योजना का संधारण महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है। महिला स्वसहायता समूह के कार्यों में जिला पंचायत भोपाल सबसे आगे है। ‘मां की बगिया’ की अवधारणा, जिसमें स्कूल का खुद का किचन और वनस्पति गार्डन विकसित करने की संकल्पना निहित है, ताकि बच्चों को शुद्ध आहार मिल सके। ऐसे नवाचारों को बढ़ावा दिया गया है।