
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :-बिलासपुर शहर के जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जलियावाला बाग कांड के शहीदों को कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि अंग्रेजो के कायरपन और बर्बरता की कहानी को जलियावाला बाग की घटना बताती है कि इस देश की आादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कितना उत्पीड़न और दर्द सहा है। जो लोग 15 अगस्त 1947 के पहले अंग्रेजो के साथ खड़े थे आज देश भक्ति सीखा रहे हैं।
उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अपमान कर रहे है जो देश,काल,जाति ,धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर भारत माता की आजादी के लिए अपनी जान गंवाया है। उनकी शहादत को भूलकर उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि जलियावाला बाग कांड में सतपाल और सैफुदिन किचलू को कालापानी की सजा हुई। जलियावाला बाग पहले जलली नामक व्यक्ति की जमींन थी।
उन्होंने कहा रोलेट एक्ट के विरोध में पूरे देश मे आंदोलन धरना प्रदर्शन होने लगे , पंजाब के अमृतसर में भी एक सभा का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। अचानक जनरल ओ डायर के आदेश पर कमिश्नर डायर ने 90 सैनिकों के साथ अंधाधुन गोली चलाई। जिससे 400 से अधिक लोग मारे गए। हजारों धायल हो गए। निहत्थे देशभक्तों की हत्या कर दी गई। ब्रिटिश सरकार ने कोई सहानुभूति भी व्यक्त नहीं की और दोषियों पर कोई कार्रवाई भी नहीं की।