
भिलाई न्यूज़ धमाका /// कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है. चरौदा और रिसाली मिलाकर कांग्रेस ने 43 वार्डों में फतह हासिल की है. चरौदा से 22 सीट और रिसाली से 21 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वही भाजपा ने रिसाली में 12 वार्डों में जगह बनाई है. चरौदा में बीजेपी को 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. निर्दलियों की बात करें तो रिसाली में 7 निर्दलियों ने झंडा गाड़ दिया है. चरौदा में 6 निर्दलियों ने अपना लोहा मनवाया है.