
राजनांदगांव न्यूज़ धमाका /// सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ से लौटते समय धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से मुलाकात करने का मन बनाया. अचानक सीएम बघेल जालबांधा धान खरीदी केंद्र पहुँच गए. धान खरीदी केंद्र में किसानों ने सूबे के मुखिया को पाकर गदगद हो गए. किसानों ने सीएम के समक्ष बारदाना की समस्या रखी. सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें बारदाना की समस्या से इस साल जूझना नहीं पड़ेगा. पुराने बारदाना पर भी सरकार धान खरीदी करेगी. सीएम भूपेश बघेल के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव सहित अधिकारी भी मौजूद थे.
ALSO READ : भाजपा ने 14 बागियों को किया निलंबित