संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा नेवरा,न्यूज़ धमाका :- उद्यानिकी विभाग मढ़ी द्वारा जिला पंचायत सभापति किसान नेता राजू शर्मा के मुख्य अतिथि मे राष्ट्रीय बागवानी योजना के तहत योग किसानों को फलदार पौधे सब्जी बीजों का वितरण किया गया जिसमें मिर्ची प्याज वलौकी की करेला कद्दू कार्यक्रम में विशेष घनश्याम अग्रवाल योगेश चंद्राकर पवन अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम के पूर्व में किसानों ने जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा एवं अतिथियों का पुष्प गुलदस्ता स्वागत किया.
किसानों को संबोधित करते हुए राजू शर्मा नेता केंद्र और राज्य की योजना किसानों पर पहुंचे और किसानों को उन योजनाओं का लाभ मिले कार्यक्रम को उद्यानिकी विभाग के अधिकारी विनोद ठाकुर ने किसानों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी दी सब्जी के फसल में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का तालाबों का निर्माण पैक हाउस ग्रीन हाउस नेट हाउस कोल्ड स्टोरेज कौन-कौन से फसल को कर रहे हैं.
केला पपीता अमरूद और ड्रैगन फ्रूट पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना के तहत गेंदा गुलाब अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है 100 किसानों को बीज का वितरण किया गया गुलाब सिंह छेदी लाल साहू मुरारी वर्मा विश्वनाथ कुर्रे खेम करण साहू पवन कुमार निषाद सदाराम निषाद प्रकाश शर्मा तिहारू जयप्रकाश चंद्राकर योगेश चंद्राकर भगवत निषाद एवं उद्यानिकी विभाग रूपेंद्र कुमार साहू कृष्ण कुमार साहू मंत् राम साहू आत्माराम पाल कलीराम यादव वीरेंद्र अनिरुद्ध सिंह भानु चंद्राकर केदार वर्मा नेतराम वर्मा मोहन साहू महेंद्र वर्मा बड़ी संख्या में महिला कृषक एवं किसान उपस्थित रहे.