मुंबई न्यूज़ धमाका // एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब हाल ही में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर एक इमोशनल और लंबा नोट लिखा है। इस नोट में सारा ने विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “नाम में क्या रखा है? अभी तो रैप-अप हुआ है।”
माधुरी दीक्षित की डेब्यू वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ 25 फरवरी को ओटीटी पर आएगी
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की डेब्यू वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बात की जानकारी माधुरी ने खुद सोशल मीडिया पर वेब सीरीज का पोस्टर शेयर कर दी है। पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अजनबी सी है उसकी दुनिया। अनकही सी है उसकी कहानी। पर अब वो आ रही है, अपनी कहानी लेकर दुनिया के सामने। ‘द फेम गेम’ सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।” करिश्मा कोहली के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में माधुरी के अलावा संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले, मुस्कान जाफरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
जॉन अब्राहम की ‘अटैक’ 25 फरवरी को हो सकती है रिलीज
एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म को 25 फरवरी को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म को रिपब्लिक डे के आस-पास रिलीज किया जाएगा। लेकिन, मेकर्स ने कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है। लक्ष्य राज आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘अटैक’ में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।