मुंबई न्यूज़ धमाका // सोशल मीडिया के जमाने में कब-क्या वायरल हो जाए, तो कब कौन सा ट्रेंड चल जाए, इसका अंदाजा नहीं लगा जा सकता। इस वक्त क्रिकेटर्स हों या बॉलीवुड स्टार्स सभी पर ‘पुष्पा’ फिल्म का रंग चढ़ा हुआ है। कोई इसके डायलॉग्स को कॉपी करता दिख रहा है, तो कोई श्रीवल्ली सॉन्ग के हुक स्टेप पर डांस करता नजर आ रहा है।
भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं, बल्कि तमाम विदेशी खिलाड़ियों को भी इस ‘पुष्पा’ के अंदाज में देखा गया है। डेविड वार्नर, ड्वेन ब्रावो से लेकर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, आदि प्लेयर्स भी श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को कॉपी करते दिखे हैं, तो वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग पर वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
पुष्पा रंग में रंगा वार्नर परिवार
डेविड वार्नर की तो पूरी फैमिली ही पुष्पा के रंग में रंगी हुई है। अभी हाल ही में वार्नर की बेटियों ने ‘सामी’ वाले सॉन्ग पर रश्मिका मंधाना के डांस को कॉपी किया था, जिसका वीडियो वार्नर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।
ब्रावो ने विकेट लेकर मनाया जश्न
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मुकाबले के दौरान विकेट लेने के बाद श्रीवल्ली हुक स्टेप करने लगे थे। सोमवार को कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ खेले गए मैच के 18वें ओवर में ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद पर बल्लेबाज महिदुल इस्लाम ने गेंद को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन कैच आउट हो गए।
ये विकेट लेने के बाद ब्रावो ने हुक स्टेप सेलिब्रेशन किया। जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया गया। ब्रावो इस सीजन में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए खेल रहे हैं।