पूर्व मंत्री केदार कश्यप – संस्कृति में निष्ठा रहे तभी भारत एकात्म रहेगा
कोंडागांव न्यूज़ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल सदन मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनके जन्मदिवस पर याद किया गया । जहा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, ओम प्रकाश टावरी, प्रवीर बदेशा सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के आदर्शाे को अपनाकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया । मां भारती, स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई
किरण देव – देशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वी जयंती मनायी जा रही है
मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री किरण देव ने अपने उद्बोधन मे कहा कि एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता, दूरदर्शी राजनीतिज्ञ, अंत्योदय का मंत्र देकर जनकल्याण व राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित कर राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को देश आज याद कर रहा है। देशभर में आज उनकी 105 वीं जयंती मनाई जा रही है । समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के विचार को सामने लाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार को ही बीजेपी ने अपना मिशन बना लिया हैं।
पूर्व मंत्री लता उसेण्डी – पंडित जी 15 साल तक जनसंघ के महामंत्री रहे
इस दौरान उनकी राजनैतिक जीवनी पर प्रकाश डालते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि जब 1951 में स्वर्गीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ बनाया तो संघ ने संगठन का काम देखने उपाध्याय को राजनीति में भेजा । 1953 में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के निधन के बाद पंडित दीनदयाल के कंधों पर जनसंघ की सभी जिम्मेदारियां आ गई थीं । 15 साल जनसंघ के महामंत्री रहते हुए उन्होंने पार्टी की जड़ें मजबूत करते विचारधारा को आगे बढ़ाया और जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उनकी कार्यकुशलता और क्षमता से प्रभावित होकर एकबार कहा था- यदि मुझे दो दीनदयाल मिल जाएं, तो मैं भारतीय राजनीति का नक्शा बदल दूं।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप – संस्कृति में निष्ठा रहे तभी भारत एकात्म रहेगा
विशिष्ठ अतिथि व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पंडित जी के शब्दों में कहे तो भारत में रहने वाला और इसके प्रति ममत्व की भावना रखने वाला मानव समूह एक जन हैं । उनकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य, दर्शन सब भारतीय संस्कृति है। इसलिए भारतीय राष्ट्रवाद का आधार यह संस्कृति है । इस संस्कृति में निष्ठा रहे तभी भारत एकात्म रहेगा । इस एकात्म के तत्त्व को विस्तार से समझ कर सेवा और समर्पण की भावना को हमे आत्मसात करना है ।
बनियांगावं में किया गया वृक्षारोपण – इस दौरान दक्षिण मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथियों की उपस्थित में मातागुड़ी प्रांगण बनियागांव मे वृक्षारोपण महाभियान के तहत बरगद, पीपल, आम और नीम के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया ।
पीएम को लिखी चिठठी , नमो एप किया डाउनलोड
इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सेवा और समर्पण अभियान के तहत पोस्ट कार्ड लेखन के तहत प्रधानमंत्री को उनके सफल कार्यकाल और उज्ज्वल भविष्य की चिट्ठी लिखी जिसमें उनके द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी । इसके अतिरिक्त नमो ऐप को सभी ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया ।
मौजूद रहे ये – इस दौरान भाजपा जिला, उत्तर दक्षिण शहर और मर्दापाल मंडल सहित सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिनमे हेम कुंवर पटेल, प्रेम सिंह नाग, गोपाल दीक्षित, जितेंद्र सुराना, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, कमलेश मोदी, कुलवंत चहल, प्रतोष त्रिपाठी, विक्की रवानी, रेखा साहू, ललित देवांगन, सोनामनी पोयाम सहित अन्य उपस्थित
अगला खबर – कलेक्टर ने निर्माणाधीन लिमदरहा मिडवे का किया निरीक्षण