रायपुर,न्यूज़ धमाका :- रेसुब पोस्ट को रेलवे स्टेशन रायपुर में एक युवती मिली जो पश्चिम बंगाल से अपने परिजन को बिना बताए रायपुर आ गई थी, जिसे रेसुब पोस्ट रायपुर लेकर आये और संरक्षण हेतु सखी सेंटर रायपुर को सुपूर्द किया गया.
वही ऑपरेशन अमानत पहल के तहत रेल यात्रियों द्वारा ट्रेन मे भुलवश छोड़े गए सामानो को रे.सु.बल पोस्ट भाटापारा रायपुर मंडल के द्वारा तस्दीक उपरांत सुपुर्द किया गया।