
बांग्लादेश के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी.बांग्लादेश को अहम मैच में 26 रन से जीत मिल गई, ओमान की ओर से जतिंदर सिंह ने 33 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, इसके अलावा कश्यप प्रजापति ने 21 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के आउट होते ही बांग्लादेश की टीम मैच को अपने कब्जे में करने में सफल रही. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा शाकिब ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. मुस्तफिजुर और शाकिब की घातक गेंदबाजी के सामने ओमान के बल्लेबाज एक के एक पवेलियन लौटते चले गए और आखिर में रन ही बना सकी. इस जीत के साथ बांग्लादेश के सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है. शाकिब को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया