
कोरबा न्यूज़ धमाका /// जिले में पाेड़ी-उपराेड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदेवा के खुटरापारा निवासी राजकुमार गाेड़ 26 वर्ष दशहरा मनाने अपने ससुराल लाद गांव गया था। रविवार की रात अपने ससुराल से बाइक सीजी-10-ईजे-8882 में घर लाैट रहे एक ग्रामीण काे काेयला लदे ट्रेलर ने टक्कर मार दिया, जिससे माैके पर ही ग्रामीण की माैत हाे गई।पुलिस ने ट्रेलर चालक काे गिरफ्तार कर लिया, जाे नशे में धुत था। गंभीर चाेट लगने से माैके पर ही उसकी माैत हाे गई। इसके बाद ट्रेलर लेकर चालक माैके से भागने लगा। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीछा करके रास्ते में ट्रेलर काे राेककर आराेपी चालक राजबली यादव काे गिरफ्तार कर लिया।