आतंकियों की मौजूदगी के संकेत मिलने के बाद सैन्य टीम ने पुंछ के सुरनकोट के एक गांव में सोमवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी बीच छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
आंतकवादी घुसपैठ करके सीमा के अंदर आ गए थे और वहां पर वे छिपे हुए थे. तब सुरक्षा बलों ने उन्हें घेरा और वहां पर मुठभेड़ हुई। लेकिन, आतंकवादियों ने वहां एंबुश लगाया हुआ था , जिसमें भारतीय सेना के एक अफसर सहित 5 जवान शहीद हो गए। ये इलाका जहां मुठभेड़ हुई है, ये एलओसी से करीब 10 किलोमीटर अंदर का है। ये माना जा रहा है कि वो जगह साउथ ऑफ पीर पंजाल का क्षेत्र है।