
बलरामपुर न्यूज़ धमाका ///जिले की शंकरगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया है. एक आरोपी फरार है.दो शराबियों ने उधारी के तकाजे से परेशान होकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी
पोड़ीखुर्द गांव में 2 दिन पहले एक महिला छन्दनी नगेसिया की लाश बरामद हुई थी.पुलिस इसे हत्या से जोड़कर देख रही थी. विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि 2 शराबियों ने मिलकर महिला की हत्या रस्सी से गले को दबाकर कर दी महिला शराब बेचा करती थी और आरोपियों पर एक बोतल शराब का 60 रुपए बकाया था, जिसे महिला बार-बार मांगा करती थी. इसी बात को लेकर आरोपियों ने प्लानिंग की और महिला को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी चांदु नगेसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरा आरोपी राजकुमार अभी फरार है