वीर शहीदों की कुर्बानी, याद रखेंगे हिन्दुस्तानी कोण्डागांव में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आयोजन का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना कोण्डागांव के स्वयंसेवको एवं एनसीसी कैडेट्स सहित भारी संख्या मे नागरिकों के सहभागिता के साथ विशाल रैली निकाल कर की।
कोंडागांव न्यूज़ आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव एवं नेहरू युवा केंद्र कांकेर के सयुंक्त तत्वधान में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में किया गया है ।
केडेटस ने निकाली लम्बी रैली
केडेटस की रैली नगर का भ्रमण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होते हुए जय स्तंभ चैक, बाजारपारा, विकास नगर होते हुए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव के प्रांगण में सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी । आजादी के अमृत महोत्सव रैली का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने किया । रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने वीर शहीदों की कुर्बानी, याद रखेंगे हिंदुस्तानीष्, भारत माता की जय आदि नारों को बुलंद आवाजों से गुंजायमान किया । फ्रीडम रन में सम्मिलित वॉलिंटियर एनएसएस, एनसीसी के लगभग 350 स्वंयसेवक सम्मिलित हुए । अमृत महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य संयोजक अभिषेक आनंद, नेहरू युवा केन्द्र कांकेर एवं शशि भूषण कन्नोजे जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना कोण्डागांव ने की।
जिप अध्यक्ष ने सम्हाली मुख्य अतिथि की आसंदी
आजादी के अमृत महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में रखा गया । जिसमे मुख्य अतिथि देवचंद मातलाम, कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. श्रीमती किरण नुरुटी, विशिष्ट अतिथि विकल माने अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, भूपेश तिवारी अध्यक्ष साथी समाज सेवा संस्थान कोण्डागांव, आरके जैन पूर्व जिला संगठक एनएसएस जिला कोण्डागांव एवं बाल न्यास बोर्ड सदस्य कोंडागांव रहे ।
केडेटस के रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन
कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत, दहिकोंगा एनएसएस यूनिट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की । मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में भारत के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर समृद्ध भारत के बढ़ते कदम, देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन, एवं देश को नेतृत्व देने वाली सभी महान विभूतियों के चरणों को वंदन करते हुए आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए युवाओं को प्रेरित किया ।मौजूद रहे ये – कार्यक्रम के दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार नायक, कन्या शाला की प्राचार्या श्रीमती जसविंदर कौर, पूर्व प्राचार्य परमजीत संघे, पूर्व छात्र नेता दीपक जैन, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष निर्मल शार्दुल, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषि देव सिंह, एनसीसी ऑफिसर राजेश पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय फरसगांव, केशकाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर नेताम, श्रीमती ज्योति देवांगन, महेंद्र सागर, मन्ना राम नेताम, भूपेश्वरी ठाकुर, चंद्रेश चतुर्वेदानी, जिले के समस्त कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे ।
अगला न्यूज़ – हिर्री में गोडवाना समाज ने शान से मनायी ठाकुर जोहरानी, मांगी क्षेत्र के लिये सुख शांति और खुशियाँ