कोंडागांव न्यूज़ आज ग्राम पंचायत हिर्री में ठाकुर जोहरानी कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोंडवाना समाज की ओर से इस कार्यक्रम में 4 गांव के लोग एवं पंचायते हाजिर हुए। इसमें पुजारी पटेल एवं गायता व बडी संख्या में ग्रामीण जन सम्मिलित हुए। गोंडवाना समाज की ओर से इस कार्यक्रम में क्षेत्र में षांति व सम्पन्न्ता के लिये देवी-देवताओं से अनुरोध किया गया। और इस अवसर पर पारम्परिक लोक नृत्य व लोक संगीत का रंगारंग कार्यक्रम किया गया ।
नयाखानी के बाद मनायी जाती है ठाकुर जोहरानी
नया खानी के ठीक उपरांत इस गोंडवाना समाज के त्यौहार का आयोजन किया जाता हैं। इसमें सभी गोंडवाना समाज के लोग सम्मिलित होकर खुशियां मनाते हैं व गोंडवाना समाज के देवी देवताओं की पूजन अर्चना की जाती है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों में मंगल राम नेताम क्षेत्रीय अध्यक्ष रामधन मरकाम सांसद प्रतिनिधि हितेश साहू जनपद प्रतिनिधि मानसाय ग्राम पटेल ग्राम प्रमुख पूर्ण सिंह सरपंच सुरेगांव शिवनाथ मरकाम सरपंच भानपुरी श्रीमती रमजीलाल पोयाम सरपंच सिंगापुरी श्रीमती सरपंच श्रीमोरका पटेल भानपुरी रघुनाथ मंडावी एवं गांव के पुजारी गायता और ग्रामीण जन मौजूद रहें।
अगला खबर – हिंदी साहित्य भारती ने कीर्ति शेष हरिहर वैष्णव को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि