
दमोह,न्यूज़ धमाका :-जिले में पुलिस का आतंक एवं लापरवाही लगातार ही बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि जिले में अपराधों का क्रम जहां लगातार बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी गुंडागर्दी पर भी चरम सीमा पर है और निरपराध लोगों को परेशान करते हुए उन्हें डराने धमकाने के साथ-साथ झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां भी पुलिस द्वारा दी जाती हैं।
यही कारण है कि इस संबंध में आए दिन किसी न किसी पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जाती है लेकिन उनकी शिकायतों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से अनेक पीड़ित किसी भी प्रकार का घटना क्रम करने को बाध्य हो जाते हैं। यही कारण है कि दमोह जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम दतिया निवासी एक युवक द्वारा पुलिस की प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस संबंध में मृतक के स्वजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शव रखकर आरोपित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।