छत्तीसगढजशपुर

हॉस्टल से तीसरी‎ और चौथी कक्षा की छात्राएं रात 12 बजे भागी , प्रशासन में मचा हड़कंप

जशपुर न्यूज़ धमाका /// जिले के एक हॉस्टल अधीक्षिका की‎ प्रताड़ना से तंग होकर छात्राओं के‎ भागने की यह घटना एक सप्ताह‎ पुराना है आदिवासी विकास‎ विभाग के सहायक आयुक्त ने‎ बीके राजपूत ने मामले को गंभीर‎ बताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।‎ छात्रावास (बगीचा) से भागकर घर पहुंची‎ छात्राओं ने बताया कि छात्रावास‎ की अधीक्षिका से जब वे तेल।‎ साबुन जैसी बुनियादी सुविधाएं‎ मांगती है।

तो अधीक्षिका उन्हें खरी‎ खोटी सुनाती है। कुछ दिन पहले‎ ‎ अधीक्षिका का कुछ समान चोरी हो‎ गया तो उसका आरोप भी‎ अधीक्षिका ने छात्राओं के ऊपर पर‎ मढ़ दिया। रोज-रोज की उलाहना‎ और डांट फटकार से तंग आकर‎ पहाड़ी कोरवा छात्राएं एक सप्ताह‎ पहले रात करीब 12 बजे छात्रावास‎ से भागकर अपने घर आ गईं।‎ छात्राओं के माता पिता का कहना है‎ कि उनकी बेटियां रात 2 बजे घर‎ पहुंची।

इस बीच अगर कुछ‎ अनहोनी होती तो इसका जिम्मेदार‎ कौन होता। मामले में आदिवासी‎ विकास विभाग के सहायक‎ आयुक्त बीके राजपूत ने कहा कि‎ आधी रात को हॉस्टल से छात्राओं‎ के भागने का मामला काफी गम्भीर‎ है। हलाकि मिडिया में बात आने के बाद विभाग इस मामले को लेकर गंभीर हो गया है।‎ पत्ताकेला छात्रावास से‎ आधी रात को भागने वाली तीसरी‎ और चौथी कक्षा में पढने वाली पहाड़ी कोरवा‎ छात्राओं के मामले में जांच शुरू हो‎ गई है।

जशपुर न्यूज़ धमाका ///

ALSO READ ; एमपी से लाई गई 3 लाख की शराब जब्त

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!