छतीसगढ़ न्यूज़ धमाका
कोंडागांव नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को लेकर प्रदेश सरकार, क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन के विरोध में भाजपा शहर मंडल द्वारा 5 दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टरेट घेराव का आव्हान किया गया है। आज नगर के जयस्तंभ चौक में पांच दिवसीय धरना प्रारंभ किया गया एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध विभिन्न बिंदुओं में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को चला गया है जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना देकर मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आहवान किया गया। विभिन्न मुद्दे जैसे कि –
बिजली बिल हाफ सरकार का कथन था पर 8ः बढ़ा कर सरकार जनता को छल रही है।,स्वास्थ्य विभाग में भर्ती में स्थानीय विधायक की मिली भगत से अपने करीबी को नौकरी दिलवा कर स्थानीय बेरोजगार युवक युवतियों को धोखा दे रही है।,किसानों को कर्जामाफी का लॉलीपॉप पकड़ा कर विधानसभा चुनाव में वोट लेकर न तो कर्ज माफ किया गया और तो और बीज और खाद की कमी कर उसकी काला बजारी करवाकर किसानों को लूटने का काम कर रही कांग्रेस सरकार,चुनाव से पहले स्थानीय विधायक मोहन मरकाम जी द्वारा कोंडागांव की जनता को मुफ्त में नजूल जमीन पट्टा देने का वादा किया गया था उसको भी अमल में न ले के विधायक महोदय जनता को बेवकूफ बना रहे है, बारिश के मौसम में भी गिरदावरी कर किसानों का रकबा कम किया जा रहा है। प्रदेश एवं स्थानीय किसानों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार धोखा कर रही है, मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के नाम पर भोले भाले किसानों से पैसे लेकर सिर्फ बाउंड्री वॉल का ही निर्माण किया गया है, नजूल भूमि धारको को पट्टा के नाम पर मनमानी ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को भी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छला गया है, इसके साथी आज रैली के माध्यम से जिला के सफाई कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश सरकार की विरोध धरना प्रदर्शन भी किया गया इस धरना प्रदर्शन का भी समर्थन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया।इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है , भारतीय जनता पार्टी की इस 5 दिवसीय धरना प्रदर्शन के बावजूद भी अगर सरकार अपनी नींद से नहीं जागती है तो भारतीय जनता पार्टी ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
इस अवसर पर उपस्थितरहे- आज धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ,भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री विजय शर्मा ,भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओपी चौधरी ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर पटेल , शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह ठाकुर ,जितेंद्र सुराना , छोटू सलाम, विनय राज ,दयाराम पटेल शनील भंसाली कुलवंत सिंह चहल, विश्वजीत चक्रवर्ती ललित देवांगन ,सुनील कोर्राम ,इरशाद खान सुभाष पाठक प्रकाश ठाकुर, संजू गहलोत ,रवि मिश्रा ,प्रतोष त्रिपाठी ,सुषमा शुक्ला गामा जयसवाल विकास दुआ ,धनस्सु मानिकपुरी ,विक्की रवानी महेश सोम अंकुश जैन तेज देवांगन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।