छतीसगढ़ न्यूज़ धमाका
आज कलेक्टर कार्यालय मंे आयोजित होने वाले सप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम किबईबालेंगा की रूकमी बाई पति कमलू राम एवं ग्राम चलका की पाण्डरी सोड़ी पति चैतूराम के द्वारा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के समक्ष नवीन राशनकार्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसपर कलेक्टर ने आवेदन पत्र का अध्ययन कर जनदर्शन में ही उपस्थित खाद्य विभाग के जिला अधिकारी को दोनों हितग्राहियों के राशनकार्ड निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनांे हितग्राहियों की पात्रता संबंधी जांच करायी जिसमें दोनों हितग्राही राशनकार्ड हेतु पात्र पाये गये। जिसपर खाद्य विभाग द्वारा नवीन राशनकार्ड निर्माण की प्रक्रिया दो घण्टों के भीतर पूर्ण करते हुए कलेक्टर के हाथों दोनों हितग्राहियों को कार्ड का वितरण कराया गया। कलेक्टर के हाथों नवीन राशनकार्ड पाकर दोनों हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। दोनों ने विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर हर्ष जताते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
इस संबंध मंे खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उक्त दोनों आवेदन कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए। निर्देशानुसार आवेदन की जांच करायी गई जिसपर उक्त दोनों हितग्राहियों के राशनकार्ड नवीनीकरण के समय अनुपस्थित रहने के कारण निरस्त किया जाना पाया गया। दोनांे आवेदक राशनकार्ड की पात्रता रखते हैं जिसके आधार पर उनका नवीन राशनकार्ड तैयार कर वितरण कराया गया।