शांति फाउंडेशन व एनएचएमएमआई नरयना अस्पताल रायपुर के तत्वावधान से कोण्डागाव मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बडे ही उत्सह से कराया गया। जिसमे सर्व समाज संरक्षक सीआर कोर्राम के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का आयोजन किया गया। सर्व समाज के सभी सदस्य अपना सहयोग आशिर्वाद देने को शान्ति फाउंडेशन का उत्सर्जन करने पहुंचे जिसमे सर्व समाज से डीएस साहु, धन्सराज टण्डन, गप्पी सुराना, मनीलाल देवांगन, पीडी विश्वकर्मा, लखमु राम टण्डन, बसन्त साहु, आरके जैन, धन्सराज कुलदीप, व सर्व समाज के सभी सदस्य मोजुद रहे व सर्व समाज के सभी पद अधिकारियों ने शांति फाउंडेशन का आगे भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया ।
शिविर में ग्रामीण क्षेत्र से ईलाज कराया– जिला अस्पताल एमडी डॉ रूपेन्र्द साहू के सहयोग से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया कोण्डागाव शहर से भी बहुत लोगो ने अपना जाच कराया और कोण्डागाव जिले के बहार ओरछा भानपुरी जैसे जगह से आ कर लोगो ने जांच कराया और लोगों ने अपना फिट बेक भी फाउंडेशन को दिया । आप लोगों के द्वारा जो शिविर में व्यस्था किया गया था वो सरहानिय है और डॉक्टरों का तारिफ करते हुये भी कहा कि बहुत बहतरीन डॉक्टरों का शिविर आप लोगों के द्वारा जिले के उत्थान के लिए लगाया गया है
डॉक्टरों को विदाई मे बस्तर का आर्ट भेट किया– शांति फाउंडेशन ने डॉक्टरों को विदाई मे बस्तर का आर्ट मिट्टी से बने खुबसूरत गमगे भेट किये । शांति फाउंडेशन परिवार के लिये सबसे खुशी की बात यह है कि आज शहर का वो परिवार जिसे कोई अपना समझे या ना समझे वो शान्ति फाउंडेशन को अपना परिवार समझते हैं आज सर्व समाज के द्वारा जो हौसला आशिर्वाद शांति फाउंडेशन को प्राप्त हुआ है यह शांति फाउंडेशन परिवार के लिये अमुल्य रहा है।
शिविर को सफल बनाने षांति फाउंडेशन का आभार – कॉंग्रेस प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा व नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल व आप पार्टी संयोजक अशुतोष पाण्डेय् जो खुद ही शांति कार्यालय पहुच कर अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल वा लोगो तक सही ईलाज पहुचने अपना सहयोग प्रदान किया जिसके लिये मै आप सभी सर्व समाज पदाधिकारी व नगर जन व सभी राजनीतिक दल के सहयोगीयो का शांति फाउंडेशन परिवार की ओर आप सभी का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग के लिये बहुत बहुत धन्यावाद करता हूँ
मौजूद रहे ये- शांति फाउंडेशन के सभी सदस्य मोजुद रहे गौरव ठाकुर, राहुल लिलहारे, शकील रजा, मोहम्मद शकिल सिधिकी, मुकेश यादव, घन्सु मानिकपुरी, शानुधर, आर्यन मुक्ति, राजेश नाग, सतपाल सिग आदित्य नायर, बाबा खान, सुनिल यादव, आकाश मण्डावी, शितल कौर, पवन सिंह ठाकुर, पंकज बागची, सत्यम ध्रवु डी चन्र्देश, सभी मौजूद रहे।