शहारुख खान इन दिनों परेशानी में हैं और इस दौरान सलमान उनका साथ सच्चे दोस्त की तरह दे रहे हैं.
शाहरुख खान इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं, दरअसल किंग खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से ही उनका पूरा परिवरा बेहद परेशान हैं. इस दौरान उन्हें फैंस के साथ पूरे बॉलीवुड का भी साथ मिला है. इसी कड़ी मेंसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सलमान खान के शो दस का दम का है. वीडियो में शाहरुख सलमान से वो कहते हैं जो हम बहुत कम लोगों से कहते हैं इस वीडियो को देखकर इस वक्त फैंस इसलिए भी भावुक हो रहे हैं क्योंकि हाल ही में जब आर्यन पर मुसीबत आई तो सबसे पहले शाहरुख को अपने खास दोस्त सलमान का ही साथ मिला और ना केवल भाईजान बल्कि उनका पूरा परिवार इस वक्त किंग खान के साथ ही.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खानशाहरुख से एक सवाल पूछते हैं. जिसके बाद शाहरुख खान कहते हैं कि ‘सलमान अगर मैं कभी परेशानी में हूं यहां तक की अगर मेरी फैमिली परेशानी में होगी, तो तुम साथ होगे’ और सलमान ये सुनकर कहते हैं बिल्कुल और आकर शाहरुख को गले लगा लेते हैंऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने बोला ‘ये है सच्ची दोस्ती’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘वाह करण अर्जुन