
कोरिया जिले के ग्राम चिरगूड़ा दरीदाड में नशीली दवा इंजेक्शन का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर मीना सोनवानी से इस संबंध में पूछताछ की गई एवं अवैध रूप से नशीला दवा इंजेक्शन बिक्री करने हेतु कब्जे में रखा पाये जाने से आरोपिया के कब्जे से अवैध नशीली दवा का इंजेक्शन को जप्त किया गया आरोपिया का अपराध घटित करना व सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 321/2021, धारा 22(सी) नारकोक्टिस एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपियों का पति ओम प्रकाश पूर्व में नशीली दवाओं का व्यापार करते हुए पकड़े जाने पर जेल में दाखिल है