उत्तर प्रदेश न्यूज़ धमाका /// सीएम योगी जैसे हुलिया अपनाकर पोलिंग बूथ पर आने वाले शख्स का नाम राजू कोहली है। जो कि नोएड सेक्टर 11 के पोलिंग बूथ पर भगवा रंग की पोषाक पहन कर और पूरा सिर मुंडवा कर आया था। शख्स के पूरे हुलिए ने पोलिंग बूथ पर खड़े लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। शुरुआत में तो लोगों को लगा कि सीएम योगी खुद ब खुद पोलिंग बूथ पर आए हैं।
ALSO READ : कर्नाटक : हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ SC में अपील दायर
इसके साथ ही बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी भी अचरज में पढ़ गए कि वाकई सीएम योगी बूथ पर आए लेकिन जब शख्स ने मास्क हटाया तो लोगों को पता चला कि ये सीएम योगी नहीं बल्कि कोई अन्य शख्स है। इसके बाद लोगों में उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई।