कोंडागांव जिला में अंगना म शिक्षा के अंतर्गत माता उन्मुखीकरण का ब्लॉक स्तरीय प्रथम चरण प्रशिक्षण माकडी में ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया गया। सभी ब्लॉकस्तरीय एवं 9 महिला शिक्षिकाएं इस ऑफलाइन प्रशिक्षण में शामिल रहें। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए है। आंगनबाड़ी से कक्षा तीसरी तक के बच्चों के लिए चलाया जा रहे कार्यक्रम अंगना म शिक्षा बहुत ही रोचक तरीके से खेल खेल में घर में ही रहकर मां अपने बच्चों को शाला जाने के लिए तैयार कर सकती हैं।
ऐसे खेलों का दिया जाता है प्रषिक्षण – इस प्रषिक्षण में जैसे अंक कूद ,अक्षर कूद ,मेहमान पहचान, लुका छुपी का खेल, चित्र देखकर कविता, कहानी सुनाने के प्रकार से गतिविधि सिखायी जाती है । जिसमें जिलास्तर के प्रशिक्षित 9 महिला शिक्षकों द्वारा माकड़ी ब्लॉक मे ंएक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। जिसमें अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत माता उन्मुखीकरण किया गया। इसमें शाला जाने से पूर्व तैयारी के लिए बच्चों को माताओं द्वारा तैयार किया जाना है। यह सरल कार्यक्रम के दौरान बुनियादी शिक्षा के लिए काफी कारगार साबित हुआ है। अंगना म शिक्षा उसी करएक छोटा रूप है। सरल कार्यक्रम में खेल खेल में बच्चों को कक्षा 3 से 5 वीं तक बुनियादी शिक्षा दी जाती है। अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम आंगनबाड़ी से 3 क्लास तक सामिल है।
दूसरे चरण में ऐसा होगा प्रषिक्षण – दूसरे चरण में ब्लाकस्तर तक सभी माताओं , संकुल समन्वयक, शिक्षक, पालकों को प्रषिक्षण दिया जाएगा। राज्यस्तर से प्रशिक्षण लेकर जिला में प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे मुख्य रूप से आज के प्रशिक्षण में माकड़ी बीईओ जगमोहन भोयर, सीआरसी ताहिर अहमद खान, सखाराम वट्टी, भारती साहू, लीना नागवंशी, मंजू वर्मा की मुख्य भूमिका रही है। कोंडागांव के जिला समन्वयक गोकुल नाथ दीवान का प्रशिक्षण में सहयोग रहा।