
आईपीएल 2022,न्यूज़ धमाका :-क्रिकेट में एक कहावत है कि कैचेस विन मैचेस। यानी यदि आपने ठीक तरह से फील्डिंग कर ली तो मैच पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाती है। आईपीएल के नए सीजन में भी ऐसा ही एक शानदार कैच देखने को मिला है जो आपकी नज़रें बांध कर रख देगा।
इस बार का दूसरा मैच संडे को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह कैच दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर टिम सीफर्ट ने मुबंई की पारी के 16वें ओवर में लिया। इस कैच पर मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आउट हुए।
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 16वें ओवर में कुलदीप यादव बॉलिंग कर रहे थे। इसकी 5वीं गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने मिडविकेट की दिशा में एक तेज़ शॉट खेला था।