
न्यूज़ धमाका :-हवाई सेवा संघर्ष समिति का राघवेंद्र राव सभा भवन में महाधरना आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। धरना सभा में यह जानकारी समिति के सदस्यों को दी गई कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके ओएसडी अरुण मरकाम ने कहा है कि इस सप्ताह सीएम से मुलाकात के लिए इस सप्ताह समिति के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है।
इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कुछ दिनों पहले बिलासपुर प्रवास के दौरान बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध कराने आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।इस मामले पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन रखने के लिए औपचारिक मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करने के लिए समय मांगा गया था, जिसे विधानसभा सत्र के कारण तुरंत ही नहीं दिया जा सका।
धरना स्थल पर हुई सभा के दौरान निषाद समाज के बद्री प्रसाद कैवर्त ने कहा कि इस आंदोलन को चलते तीन साल हो गये हैं। अत: अब इसके विकास में और अधिक देरी नहीं की जानी चाहिए। युवा नेता बबलू जार्ज और दीपक कश्यप ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि बिलासपुर एयरपोर्ट का निर्माण शायद संभव न हो, परंतु समिति के जनसंघर्ष ने यह भागीरथी कार्य पूर्ण करा लिया है और एक वर्ष से यहां से लगातार उड़ानें भरी जा रही हैं।