मध्यपदेश न्यूज़ धमाका // सिवनी/छिंदवाड़ा/शिवपुरी। मध्यप्रदेश के तीन जिलों में शुक्रवार को भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. तीनों आग की घटनाओं से बड़ा नुकसान हुआ है. सिवनी में एक कार जलकर खाक हो गई. वहीं छिंदवाड़ा और शिवपुरी में दो दुकानों पर आग लगने से लाखों का सामान जल गया.
पहली घटना सिवनी की है, जहां शहर के छिंदवाड़ा चौक के पास एक मकान के सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग इस कदर फैली की कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. कार में आग लगने के बाद आसपास भीड़ इकट्ठी होने गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग किस कारण से और कैसे लगी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
होटल में अज्ञात कारणों से लगी आग
इधर, छिंदवाड़ा में छोटे तालाब चौराहे के पास एक होटल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान के बाहर धुआं निकलता देखकर गश्त कर रहे पुलिस जवानों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया और दुकानदार को सूचना दी. आग की इस घटना से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है.
दुकान के दोनों तरफ पास में ही दो पेट्रोल पंप भी हैं. दुकान के अंदर 5-6 एलपीजी के बड़े सिलेंडर रखे हुए थे. गनीमत यह रही कि उन सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंची, वरना भीषण दुर्घटना हो सकती थी. पुलिस और फायर बिग्रेड की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बच गई.
हार्डवेयर और मिष्ठान भंडार में लगी आग, साजिश की आशंका
शिवपुरी शहर के झांसी तिराहा क्षेत्र में गुरुवार की दरम्यानी रात श्रीराम हार्डवेयर और खेड़ापति मिष्ठान भंडार में आग लग गई. इस घटना से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. दुकान संचालकों ने आशंका जताई है कि आग किसी ने जानबूझ कर लगाई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.