
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
दतिया,न्यूज़ धमाका :- ज्योति स्नान पर्व कई वर्षों से दतिया जिले में मनाया जा रहा है संत हजारी राम मंदिर जो जोत है पाकिस्तान से आई थी हर साल 4 दिन का कार्यक्रम होता है एक विशाल चल समारोह शोभायात्रा निकलती है । जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए करण सागर तालाब पर पहुंचता है ।

वहां ज्योति का विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्नान कराया जाता है । फिर वापस चल समारोह के साथ ज्योति को मंदिर में लाया जाता है बताते हैं यह ज्योति को संत हजारी राम साहिब ने पानी से जलाई थी।
इस बार 27 जुलाई से 31 जुलाई तक ज्योति स्नान पर्व मनाया गया 21 जुलाई से नवरात्रा प्रारंभ हुआ जो दिन रात भंडारा भोजन प्रसादी की सेवा होती रही भक्ति भाव संगीत आरती सभी आयोजन होता रहा।

30 जुलाई को दतिया के मुख्य मार्गो से होते हुए चल समारोह ( जुलूस ) निकला। जिसमें हजारों की संख्या में डीजे की धुन पर नाचते गाते युवा बुजुर्ग महिलाएं शामिल हुए देश के कौन-कौन से भक्त व संत शामिल हुए जिसमें भंडारे की सेवा में मुख्य सेवादार शामिल थे रितिक कुकरेजा, करन कुकरेजा, नीरज आडवाणी ,गौरव आडवाणी, मोहित सोनी, अमित, रोहित कुकरेजा, दिलीप अंदानी आदि शामिल थे।