
दुर्ग न्यूज़ धमाका /// कालेज ग्राउंड में कालेज पढ़ने वाली दो लड़कियां एक दूसरे का बाल पकड़कर खींचते और पटका-पटकी करते दिखें तो थोड़ा अजीब लगता है और आश्चर्य भी होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है दुर्ग के सांइस कॉलेज में। यहां की दो छात्राएं आपस में एक दूसरे के साथ गुत्थमगुत्था करती दिख रही हैं।
इतना ही नहीं वे एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही हैं। इस अभूतपूर्व लड़ाई का वीडियो इन दिनों अंचल में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि बीकॉम फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की छात्रा के बीच ये मारपीट चल रही है। विवाद का कारण भी मामूली बताया जा रहा है।
ALSO READ : तखतपुर मसीही कब्रिस्तान में रातोंरात दो नए कब्र मिलने से मचा हड़कंप