छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
ग्राम चलका थाना बेनूर का एक मामला सामने आया है, जिसमें षिक्षक भरत नेताम ने अपनी पत्नी निकिला नेताम वा दो बच्चों को छोड कर पिछले 6 महीने से फरार है। षिक्षक पर गंाव वालो का आरोप है कि अपनी ही भतीजी नरेशबती नेताम उम्र 28 वर्ष को लेकर भाग गये है । ये मामला पहले भी सामने आया था पर बेनूर थाना में समझाइश दे कर सुलझाया गया था। पर घटना की पुनरावृति की गयी है।
आदिवासी प्रभाग कोण्डागांव में की षिकायत – इस मामले में थाना में कार्य वाही होते ना देख आदिवासी समाज के द्वारा कोण्डागांव पहुच कर यतिन्द्र सलाम आदिवासी युवा प्रभाग जिला संरक्षक को जानकारी दी। मामले पर विचार विमर्ष कर तत्काल थाना बेनूर एसडीओपी उन्नति ठाकुर को जानकारी दी गयी। जिस पर तत्काल कार्यवाही व थाना प्रभारी मनोज बन्जारे के द्वारा कार्यवाही मंे गुमषुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आगे भी हर सम्भव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया है। पीडिता को दिलाया जायेगा न्याय – आदिवासी युवा प्रभाग के यतीन्द्र सलाम ने कहा कि जल्द इनका पता कर पीडिता निकिला नेताम व दो बच्चों को न्याय दिलाया जायेग। और आगे जीवन के लिये भरण पोषण का कार्यवाही की जायेगी। यह घटना समाज के लिये भी दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे दुराचारी षिक्षक पर सख्त कार्यवाही की आदिवासी समाज मांग करता है। इस पूरी कार्यवाही मे गैरव ठाकुर, धन्सु मानिकपुरी, राम सलाम जनपद सदस्य कोंडागाँव सेवक राम नेताम चलका, सरपंच सूरज नेताम उपसरपंच, चलका, रामधर सोढ़ी, समाज अध्यक्ष, बयानार क्षेत्र, लालसाय नेताम, सरपंच चेरंग और समाज के समस्त पदाधिकारी, और गांव के पंच व गाव के गढमान्य नागरिक उपस्थित रहे।