छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूंदापारा गिरोला में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान शिक्षक एलबी चरण मरकाम द्वारा कृष्ण भगवान के संबंध में अभद्र एवं अश्लील व्यवहार किया गया। जिसका ऑडियो एवं वीडियो ग्रामवासियों के मध्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
ग्रामीणों ने की थी कलेक्टर से षिकायत – ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से लिखित शिकायत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के समक्ष की गई । जिसे गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने शिक्षक के व्यवहार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (अ)(ब)(स) तथा नियम 8 के विपरीत धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं समाज में द्वेष फैलाने के रूप में गंभीर कदाचार की श्रेणी में पाते हुए शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुंदापारा गिरोला के शिक्षक एलबी चरण मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।