कोंडागांव

16 साल की उम्र में दिव्यांशी जैन ने 16 दिनों के उपवास की कठिन तपस्या की, सिर्फ गरम जल पर किया 16 दिनों तक गुजारा

छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका

धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी कोडागांव में परम पूज्य गुरु भगवनतों की महती असीम अनुकंपा से परम पूज्य साध्वी आदि ठाणा चार का चातुर्मास कोडागांव ओसवाल भवन में गतिमान है । शाकाहार प्रचारक जीतू भाई गोलछा की सुपुत्री दिव्यांशी गोलछा ने परम पूज्य साध्वीयों के प्रवचन से प्रभावित होकर 16 दिनों का उपवास दादी मां व बड़े पापा के कर कमलों से उपवास पूर्ण की। दिव्यांशी जैन ने आत्म बल व धैर्य के साथ 16 दिनों के उपवास की तपस्या आज 2 सितंबर को संपन्न की। बता दें कि जैन परंपरा में उपवास में सूर्याेदय व सूर्यास्त के बीच सिर्फ गर्म जल ही आहार मान कर उपवास पूर्ण किया जाता है । जिसे महज सोलह साल की दिव्यांषी जैन ने अपनी आस्था और एकाग्रता से पूरा किया । कई धर्मियों ने एक उपवास 2 -3- 5 -8 -9 -11 – 13-15 उपवास कर चुके हैं और कई धर्मीयों के उपवास गतिमान है

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!