

दिल्ली न्यूज़ धमाका .
UAE में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से UAE में खेला जाना है. इसके लिए UAE में तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. IPL के बचे हुए सभी मैच बहुत खास होने जा रहे हैं, क्योंकि अगले महीने UAE में ही टी-20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है.
CSK और MI के बीच होगा पहला मैच
इस बार IPL 2021 न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए खास होने वाला है. टी-20 विश्व कप के लिए आईपीएल प्रैक्टिस का बड़ा मौका साबित होगा. फिलहाल, IPL 2021 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग (CSK) के बीच होने वाला है. भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. वहीं, 15 अक्टूबर को IPL का फाइनल होगा.