मुरैना न्यूज़ धमाका // मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अम्बाह से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले में शादी (तिलक पार्टी) समारोह में हुई हर्ष फायरिंग की गोली युवक युवक के शरीर को भेदते हुए हलवाई को जा लगी। घटना में युवक की मौत हो गई है। वहीं हलवाई गंभीर रुप से घायल हो गया। हलवाई को ग्वालियर में इलाज चल रहा है, जहां जीवन और मौत से जंग लड़ रहा है। घटना बुधवार देर की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। वहीं युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं है।
दरअसल बुधवार रात मुरैना रोड स्थित द्रोपदी गार्डन में तिलक पार्टी (शादी) चल रही थी। इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिग कर दी। बंदूक से चली गोली सीधे हरी तोमर के पेट में जा लगी। गोली युवक के पेट के भेदते हुए युवक के बगल में बैठे हलवाई राजेश खटीक को जा लगी।
गोली लगने के बाद युवक हरी तोमर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हलवाई राजेश खटीक घटना मं गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलों को अम्बाह से मुरैना इलाज के भर्ती किया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण ग्वालियर रेफर किया गया है। हलवाई राजेश खटीक का ऑपरेशन के बाद भी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस मामला में एफआईआर दर्ज कर ली है। गोली चलाने वाले की पहचान करने में जुट गई है।