श्योपुर न्यूज़ धमाका // चंबल नदी में ऊंचाखेड़ा गांव के पास तेंदुआ का तैरता हुआ शव मिला। तेंदुआ राजस्थान की सवाईमाधोपुर जिले में स्थित रणथंभोर सेंचुरी का बताया जा रहा है। लेकिन इसकी मौत कैसे हुई। इसका भी पता नहीं है। जिले के वन विभाग के अफसरों ने तेंदुए के मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। तेंदुए का शव 3-4 दिन पुराना है। पीएम करवाने के बाद वन विभाग ने अंतिम संस्कार करवा दिया है।
दरअसल रविवार को ऊंचाखेडा गांव के पास तेंदुआ मृत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी। यह क्षेत्र सामान्य वन मंडल की श्योपुर रेंज के अन्तर्गत आता है। इसलिए सामान्य वन मंडल की श्योपुर के रेंज अफसर अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। जो तेंदूए के शव को मौका मुआयना करने के बाद पीएम के लिए जिला मुख्यालय पर ले आए।
रेंज आफिसर श्योपुर अजय बाजपेयी ने बताया कि यह तेंदुआ श्योपुर जिले का न होकर राजस्थान की रणथंभोर सेंचुरी का लग रहा है। इसकी मौत शिकार के कारण नहीं,बल्कि अन्य कारणों से होने की स्थितियां लग रही है। जिसकी जांच की जा रही है। अफसरों को मुताबिक तेंदुए का शव 3-4 दिन पुराना है। फिलहाल पीएम करवाने के बाद वन विभाग ने अंतिम संस्कार करवा दिया है।