कोंडागांव जिले में निरीक्षण , निर्देश उपरान्त नगरपालिका ने चलाया सघन सफाई अभियान, तीन वार्डों में हुयी फौंगिग
कोंडागांव न्यूज़ गुरूवार शाम कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगरपालिका कोण्डागांव के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर ने आड़काछेपड़ा वार्ड एवं महात्मागांधी वार्ड में नालियों की सफाई का जायजा लेते हुए पाया कि नालियां वर्षा के पानी एवं डाले गये कचरों के कारण बंद हो गई है। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् उन्होंने जामकोटपारा एवं मरारपारा वार्ड का भी निरीक्षण किया।
इन पर भी कलेक्टर ने दिया ध्यान
इस दौरान कलेक्टर ने टूटे नलों की मरम्मत, नालियों की सफाई, पुलिया मरम्मत, रास्तों में पड़ी भवन निर्माण सामग्रियों को हटाकर डालने वाले पर जुर्माना लगाने, पीने के पानी की पाईपों को नालियों से हटाने, हर वार्ड में नियमित फौगिंग, घरों के सेप्टिक टैंकों का पानी सीधे नालियों में डालने पर प्रतिबंध लगाने, कचरों की नियमित घरों से उठाव के निर्देश नगरपालिका को दिये।
शुक्रवार से नपा भिडी नगर को स्वच्छ बनाने
शुक्रवार को एसडीएम गौतमचंद पाटिल एवं नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार द्वारा नगरपालिका एवं राजस्व विभाग का संयुक्त दल गठित कर सभी वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं के संबंध में जायजा लिया गया। जिसके उपरांत दल द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाया गया। जिसके लिए कार्यवाही सायं से ही कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। जिसके तहत् तीनों वार्डों में शाम से ही फौगिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिसके साथ ही नालियों की सफाई, टूटे नलों की मरम्मत के साथ ईमारती मलबे को सड़क से हटाया गया एवं नालियों में कचरे डालने वालों पर कार्यवाही की गई। सरगीपाल पारा वार्ड में भी सघन सफाई अभियान चलाया गया।