
कोलकाता के दिग्गज औद्योगिक घराने आरपी संजीव गोयनका समूह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदी है, जिसके बाद सौरव गांगुली ने यह कदम उठाया.
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा फैसला लिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इंडियन सुपर लीग क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि गांगुली ने यह कदम हितों के टकराव से बचने के प्रयास में उठाया है, क्योंकि आरपीएसजी समूह अब IPL की दौड़ में शामिल हो गया है. एटीके मोहन बागान एफसी का स्वामित्व आरपीएसजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसने सोमवार को लखनऊ में 7,090 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के साथ नई आईपीएल टीम के अधिकार जीते हैं.कोलकाता के दिग्गज औद्योगिक घराने आरपी संजीव गोयनका समूह ने रिकॉर्ड 7090 करोड़ रुपये में आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीदी है, जिसके बाद सौरव गांगुली ने ऐसा कदम उठाया. साल 2022 सीजन से लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आईपीएल में हिस्सा लेंगी. अभी तक आईपीएल में मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को बनाए रखने के नियमों पर कोई स्पष्टता नहीं है.गांगुली ने बुधवार को क्रिकबज से कहा, “मैंने इस्तीफा दे दिया है.” एटीके मोहन बागान एफसी की वेबसाइट के अनुसार, निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में संजीव गोयनका के साथ गांगुली के नाम का उल्लेख निदेशक के रूप में किया जा रहा था.जहां हितों के टकराव का विवाद सुलझता है, वहीं सीवीसी कैपिटल के संबंध में एक और आकार ले रहा है, जिन्हें 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद अहमदाबाद आईपीएल फ्रेंचाइजी से सम्मानित किया गया था.आईपीएल के 2022 सत्र में 10 टीमें होंगी और 74 मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक टीम घरेलू मैदान पर सात और विरोधी टीम के मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी.