
कोंडागांव न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार रात बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक पिकअप वाहन, जिसमें करीब 25 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर पलट गया।
क्या था मामला?
पोटपारा बोरई की एक युवती की शादी मोहपाल डिगा में हुई थी। शनिवार को लड़की को ससुराल से विदा कराने के लिए परिजन और ग्रामीण मिलाकर 25 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर निकले थे। रात लगभग 10 बजे लौटते समय पिकअप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन खेत में जाकर उलट गया।
मौके पर मची अफरातफरी
हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को फरसगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
तीन की मौत, 18 घायल
इलाज के दौरान दो महिलाएं और एक पुरुष ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान:
- मंगली बाई (60 वर्ष)
- बुधियारीन नेताम (70 वर्ष)
- एक अज्ञात पुरुष के रूप में हुई है।
18 घायलों में से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की जांच
बड़ेडोंगर थाना पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे की वजह गति पर नियंत्रण न रहना और वाहन में क्षमता से अधिक सवारी होना बताया जा रहा है।
संवेदनशील अपील
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण परिवहन साधनों में अतिरिक्त सवारियों और ओवरलोडिंग को लेकर सुरक्षा उपायों की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए वाहन जांच, चालक की योग्यता और रात्रिकालीन यातायात नियंत्रण को लेकर कठोर नियम लागू किए जाएं।