सागर न्यूज़ धमाका // सागर जिले के देवरी के गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम गुगवारा में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया. यह विवाद इस कदर बड़ा की छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर लोहे की सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले के आरोपी छोटे भाई और उसके बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक देवरी के गौरझामर के ग्राम गुगवारा गौरझामर निवासी राजेंद्र उर्फ गुड्डा जैन (62 वर्ष) की उसके ही सगे छोटे भाई ऋषभ कुमार जैन और बेटे शुभम ने मिलकर ग्राम सुजानपुर स्थित खेत में हत्या कर दी. दोनों भाईयों में पैत्रिक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. आज सुजानपुर स्थित खेत पर दोनों भाईयों में विवाद ज्यादा बढ़ गया.
आपसी विवाद इस कदर बड़ा कि छोटे भाई ऋषभ जैन ने अपने पुत्र शुभम के साथ मिलकर बड़े भाई राजेंद्र उर्फ गुड्डा जैन पर लोहे की सब्बल से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल राजेंद्र को तत्काल इलाज के लिए सागर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 294, 323, एवं 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.