सतना न्यूज़ धमाका // मध्यप्रदेश के सतना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई. कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों लोग बिहार से मुंबई जा रहे थे.
पूरा मामला मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र का है, जहां झुकेही के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. उनके शव कार के अंदर ही फंसे रह गए. लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार का दरवाजा तोड़कर उनको बाहर निकाला.
इस कार हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे कटनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार बिहार से मुंबई जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.