कसम से शो से हुई थी करियर की शुरूआत
मुंबई बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं प्राची देसाई ने अब तक रॉक ऑन, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, बोल बच्चन, आय मी और मैं जैसी फ़िल्मों में काम किया है प्राची देसाई अपनी खुबसुरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. प्राची देसाई ने ना केवल अपने लुक्स से बल्कि अपने टैलेंट और अपनी मासूमियत से भी लोगों का दिल जीता है बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के भी प्राची देसाई ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है प्राची देसाईi ने अपने करियर की शुरुआत जीटीवी के टेलीविजन धारावाहिक “कसम से” से की थी और पहले ही धारावाहिक से उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली थी प्राची देसाई भारत में न्यूट्रोजेना का चेहरा, प्रवक्ता और ब्रांड एंबेसडर हैं, वो गोआ पर्यटन की भी ब्रांड एंबेसडर हैं
प्राची देसाई का जन्म 12 सितंबर 1988 को गुजरात के सूरत में हुआ था. सूरत में जन्मीं प्राची देसाई को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी. जिसके बाद प्राची ने साल 2006 में टेलीविजन पर डेब्यू किया था प्राची देसाईजब ‘कसम से’ में दिखीं, उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी और उन्होंने खुद से 16 साल बड़े एक्टर राम कपूर के साथ मुख्य किरदार निभाया था. प्राची का किरदार ‘बानी’ इतना प्रचलित हुआ कि लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे थे